Category: Blog

Your blog category

  • The Royals Trailer: Bhumi Pednekar & Ishaan Khatter’s Luxe Romance Amid a Crumbling Dynasty

    The trailer of highly-anticipated Netflix series The Royals is out on Monday. Headlined by Bhumi Pednekar, Ishaan Khatter and a powerful supporting cast, the trailer offers a glimpse into the world of aristocracy, opulence and grandeur. But all these seem to be things of the past as the royal family of Morpur is grappling with the reality – royalty is gone but not the habit of being royal.

    Ishaan Khatter plays a polo-playing ‘prince’ who is set to take over the estate of Morpur after his father’s death. Bhumi Pednekar plays an over-ambitious entrepreneur, who is trying to convince the royal family to turn their palace into a B&B like service for restoring their heritage and tradition. 

    Replete with punchlines and tongue-in-cheek dialogues, the show also offers a brewing romance between the lead couple, who felt hatred at first sight. Ishaan Khatter is trying to come to terms with the financial mess of his seemingly rich family, while Bhumi is trying to assert her own rules in the fading world of royal lineage. 

  • Heads of State Trailer: Priyanka Chopra Leads High-Stakes Rescue for John Cena & Idris Elba

    The trailer for the long-awaited action comedy, Heads of State, has been unveiled. Ilya Naishuller’s upcoming directorial features Priyanka Chopra, John Cena, Idris Elba and Jack Quaid in key roles. 

    The story revolves around the U.S. President (played by John Cena) and the UK Prime Minister (played by Idris Elba), who get stranded in hostile territory. Priyanka plays a MI6 agent who is on a mission to save both these world leaders and bring down a global conspiracy. 

    The film’s trailer was released by the makers on their official social media handles on Wednesday. The trailer opens with a sequence of unexpected tragic-comic occurrences, including the U.S. President and UK Prime Minister realising they are involved in a conspiracy when their plane is attacked mid-air. 

    While the duo eventually make it out alive, they have to put aside their rivalry in order to stop a worldwide conspiracy and save the planet, which is only possible if they work together. 

  • Honoring Healers: The Significance of National Doctor’s Day

    India observes National Doctor’s Day on July 1 every year to honour and recognise the priceless contributions that doctors and medical professionals make to people’s lives and communities. It provides an opportunity to express gratitude to doctors for their relentless efforts, compassion, and commitment to promoting health and well-being.

    History of National Doctor’s Day

    The Government of India designated July 1 as National Doctor’s Day in 1991. This day marks the birth anniversary of renowned physician and the second Chief Minister of West Bengal, Dr. Bidhan Chandra Roy.

    Dr. Roy played a significant role in developing India’s healthcare system and established the Indian Medical Association and the Medical Council of India. In addition to raising the nation’s medical standards, his work motivated future medical professionals to strive for greatness and service.

    Doctor’s Day emphasizes the role of doctors in public health, especially during crises like pandemics, where their expertise and leadership are critical. It also serves as a reminder that healthcare is a communal effort, and doctors play a crucial role in maintaining public health.

  • Kolkata Student Had Panic Attack, Accused Arranged Inhaler, Then Raped Her

    The shocking crime, less than a year after the heinous rape-murder of a doctor in the state-run RG Kar Medical College and Hospital, has put the Trinamool Congress government in a spotThe 24-year-old law student of a Kolkata college, who has alleged that an alumnus and two current students raped her on campus, has said in her complaint that she suffered a panic attack before the assault and that the main accused, Monojit Mishra, asked a co-accused to get an inhaler for her. Once the inhaler was brought, the survivor took a puff, felt some relief and tried to escape, but the main gate had been locked. She was then dragged to another room and Mishra allegedly raped her as co-accused Zaib Ahmed and Pramit Mukhopadhyay recorded the act.

    The shocking crime, less than a year after the heinous rape-murder of a doctor in the state-run RG Kar Medical College and Hospital, has put the Trinamool Congress government in a spot, especially because of the main accused Monojit Mishra’s links to the ruling party. While the Trinamool says the accused will face harsh punishment irrespective of their political links, the Opposition alleges it is the ruling party’s support that enables those like Monojit.Narrating the horror, the victim has said in her complaint that on June 25, she was on campus along with others for a political meeting. When she was leaving, Monojit asked her to stay back. Later, he tried to force her into having sex. “I denied and fought back by not letting him do anything and pushing him back. I continuously cried and asked him to let me go,” she said in her complaint, adding that she told Monojit that she had a boyfriend and she loved him.

    “But he did not agree. He went on forcing me. And after that for all these, I had a panic attack and (started) having shortness of breath…I asked them to take me to Ruby General Hospital. Then I told them at least to bring an inhaler for me. ‘M’ (Zaib) bought that,” she has said. “I took it and felt better and I packed my things and went outside to escape and saw that they have locked the main gate and guard was helpless and did not help,” she wrote.

    The survivor has said the co-accused Zaib and Pramit forcefully took her to the union room. She has said she touched Monojit’s feet and begged him to let her go. He told the co-accused to take her to the guard’s room and make the guard sit outside — a fact established in the CCTV footage. Monojit then undressed her and raped her, the survivor has said. “When I fought back, he blackmailed me, threatened me which he was doing from before. He threatens me that he will kill my boyfriend and he will arrest my parents.

  • In Siddaramaiah vs DK Shivakumar, Sources Say No Change For Next Few Months

    Stressing that the high command’s focus is governance, a Congress source said that DK Shivakumar is “trying hard” to get his supporters to speak

    There is no question of replacing Siddaramaiah as Karnataka Chief Minister and DK Shivakumar may have to be content with a cabinet reshuffle, sources in the Congress high command have indicated.

    The party’s leadership is closely monitoring developments in the southern state, where supporters of Deputy Chief Minister and state Congress chief DK Shivakumar have demanded a change of Chief Minister. The high command has rushed Randeep Singh Surjewala to Bengaluru as a troubleshooter, although the Rajya Sabha MP claims his visit is just an organisational exercise aimed at introspection.Stressing that the high command’s focus is governance, a Congress source said that DK Shivakumar is “trying hard” to get his supporters to speak. Stressing that there is no question of an immediate replacement of the Chief Minister, the source said key changes in the state Congress unit and the cabinet are likely and discussions on this front are being held.

    Mr Shivakumar, the sources said, doesn’t want a cabinet reshuffle. Siddaramaiah, however, is in favour of a rejig because it will firmly place him as the Chief Minister for the rest of the government’s term, which ends in 2028. Mr Shivakumar also wants to retain his post as state Congress chief, sources have said. He has been holding the post for five years, and his detractors in the party stress that it is time for a change. Siddaramaiah’s image as a mass leader is another advantage, the sources said.

    During his visit, Mr Surjewala will speak to disgruntled MLAs and party leaders and the high command hopes he will manage to pacify them. The Chief Minister, the sources said, is likely to host a meal for all MLAs in the coming days in another attempt to iron out differences.

    Among the MLAs who have spoken out in Mr Shivakumar’s support is Iqbal Hussain, who has said 100 out of 138 Congress MLAs are backing the Deputy Chief Minister. He has also warned that if the high command does not effect a Chief Minister change now, the Congress may not return to power in Karnataka. “I will definitely speak to Mr Surjewala today about the Chief Minister change issue. If the change doesn’t happen now, then Congress cannot retain power in 2028. This is needed in the interests of the party right now,” he told NDTV.

  • जामुन के साथ गलती से भी ये 5 चीजें ना खाएं, वरना जहर से कम नहीं है ये सेहत के ल‍िए यह फल

    ​Things Not To Consume With Jamun: ये खबर नहीं जामुन के शौकीनों के लिए एक अल्टीमेटम है. अगर आप भी जामुन खाना पसंद करते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए और जानिए कि किन चीजों के साथ जामुन खाना हो सकता है खतरनाक.

    गर्मी और बरसात के मौसम के बीच एक फल बहुत बिकता है. ये फल है जामुन. जामुन वैसे तो नीला रंग का होता है लेकिन ज्यादा गहरा रंग होने पर काला भी दिख सकता है. लेकिन रंग पर मत जाइए. जामुन (Jamun Ka Blood Sugar Par Asar) चाहें काला हो या नीला. अपने स्वाद से कभी आपको मायूस नहीं करेगा. रस और मिठास से भरपूर ये छोटा सा फल गुणों के मामले में बहुत बड़ा है. जामुन खाने के ढेरों फायदे आपने जरूर सुने होंगे. नहीं सुने, तो आज जान लीजिए. लेकिन उसके साथ में ये भी जानिए कि जामुन (Jamun Khane Ka Sahi Samay) खाने के बाद या उसे खाने के साथ क्या नहीं खाना चाहिए. गलत फूड कॉम्बिनेशन की वजह से हो सकता है ये फायदेमंद फल आपको कुछ नुकसान कर जाए. चलिए पहले जानते हैं जामुन खाने के फायदे.

    फैटी लिवर होने पर शरीर में दिखते हैं ये 5 साइन, डॉक्टर ने बताया घर पर ही कैसे करें चेक 

    जामुन खाने के फायदे (Benefits of Eating Jamun)

    1. डायबिटीज में फायदेमंद

    जामुन में ऐसे तत्व होते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इसलिए डायबिटीज के मरीज इसे नेचुरल मेडिसिन की तरह खा सकते हैं.2. डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाता है

    जामुन में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पेट को साफ रखने में मदद करते हैं. इससे कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं नहीं होतीं.3. ब्लड प्यूरीफाई करता है

    जामुन खून को साफ करने का काम करता है. जिससे त्वचा में निखार आता है और चेहरे पर पिंपल्स कम होते हैं.4. इम्यूनिटी बढ़ाता है

    इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C और आयरन होता है. जो शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं.5. मुंह की बदबू और मसूड़ों की सूजन में लाभकारी

    जामुन का सेवन और इसकी गुठली का पाउडर दांत और मसूड़ों की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है.अब जानते हैं कि जामुन खाने के साथ या खाने के बाद क्या क्या चीजे हैं जिनका सेवन नहीं करना चाहिए.

     इन चीजों के साथ न खाएं जामुन (Don’t Consume These Things with Jamun)

    1. दूध

    • जामुन और दूध दोनों ठंडी तासीर के होते हैं. इन्हें साथ खाने से पेट में गैस, अपच और जलन की समस्या हो सकती है.

    2. पानी

    • जामुन खाने के तुरंत बाद पानी पीना पाचन की क्रिया को बिगाड़ सकता है. इससे दस्त और गैस बनने की संभावना बढ़ जाती है.3. हल्दी4. अचार

    • अचार और जामुन दोनों ही खटास से भरे होते हैं. साथ खाने से एसिडिटी और पेट में जलन की शिकायत हो सकती है.5. मिठाई

    • जामुन के तुरंत बाद मिठाई खाने से पेट भारी लग सकता है और ब्लोटिंग या अपच की समस्या हो सकती है.

    जामुन खाने का सही तरीका और समय

    • खाली पेट जामुन न खाएं, इससे एसिडिटी हो सकती है.
    • दोपहर या शाम के समय जामुन खाना सबसे फायदेमंद होता है.
    • जामुन खाने के कम से कम 30 मिनट बाद पानी पिएं.
    • दूध, अचार, हल्दी या मिठाई खाने में 1 घंटे का अंतर रखें.

  • शिलांग के स्कूटी वाले ने खोल दिया ‘बेवफा’ सोनम का हर राज, सुनिए क्या-क्या बताया

    शिलांग में सोनम ने स्कूटी किराए पर ली थी. स्कूटी के मालिक ने बताया कि सोनम और राजा 22 मई को आए थे और उन्होंने 4 दिनों के लिए स्कूटी किराए पर ली थी. जब वे समय पर स्कूटी वापस नहीं कर पाए, तो मालिक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. पता चला है कि सोनम ने शिलांग से एक स्कूटी रेंटल पर ली थी, जिसमें जीपीएस लगा हुआ था. सोनम ने स्कूटी के मालिक से कहा था कि वह इसे 25 मई तक वापस कर देगी. इस स्कूटी के जीपीएस से पुलिस को एक अहम सुराग मिला है, जिससे हत्याकांड की जांच में मदद मिल रही है.

    दरअसल, हत्या के बाद सोनम ने मौका-ए-वारदात से 6 किलोमीटर दूर स्कूटी फेंक दी थी. पुलिस ने GPS लोकेशन से स्कूटी को बरामद कर दिया. स्कूटी की GPS लोकेशन एक जगह काफी देर तक दिख रही थी. उस लोकेशन को देखकर वहां पहुंची, जहां तीनों आरोपी और सोनम हत्या के लिए इकट्ठे हुए. स्कूटी की GPS लोकेशन से पुलिस को वो पूरा रूट मैप मिला, जहां-जहां सोनम गई थी. पुलिस के मुताबिक- ये काफी अहम डिजिटल सबूत है. एनडीटीवी की टीम ने स्कूटी रेंटल पर देने वाले अनिल से फोन पर बात की है.शिलांग में सोनम ने स्कूटी किराए पर ली थी. स्कूटी के मालिक अनिल ने बताया कि सोनम और राजा 22 मई को आए थे और उन्होंने 4 दिनों के लिए स्कूटी किराए पर ली थी. जब वे समय पर स्कूटी वापस नहीं कर पाए, तो मालिक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. स्कूटी में लगे जीपीएस के जरिए पुलिस को पता चला कि स्कूटी करीब 100-150 किलोमीटर चली थी और सोनम और राजा चेरापूंजी और डबल डेकर जैसे स्थानों पर गए थे. जीपीएस लोकेशन से यह भी पता चला कि स्कूटी घटनास्थल के पास भी गई थी. स्कूटी मालिक ने पुलिस को जांच में मदद की है और जीपीएस के जरिए मिली जानकारी ने जांच को महत्वपूर्ण दिशा दी है. 

    राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ के जरिये इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं.राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे.

    राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था, जबकि सोनम घटना के बाद से लापता थी.

    सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था.

    राजा का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है. सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए गुवाहाटी रवाना हुए थे.

    मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की तहकीकात कर रहा है. 

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पुलिस इस मामले में अनिवार्य 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल कर देगी.

    सोनम (25) को मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

    सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई, ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके.

  • रात में सड़क पर फेंकी हुई सब्जियां और फल उठाते दिखे पापा और बेटा, परिवार के लिए पिता का संघर्ष देख झकझोर उठेगा दिल

    पिता और बेटे को इस हाल में देखकर हमें एहसास होता है कि हम कितने खुशनसीब हैं कि कम से कम हमारे पास दो वक्त का अच्छा खाना तो है.बचपन में ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को यही सिखाते हैं कि जितना हमारे पास है, उसी में खुश रहना चाहिए क्योंकि बहुत से लोगों के पास तो शायद वो भी नहीं होता. जिस लाइफ से हम परेशान रहते हैं या जो लाइफ हमें बोरिंग लगती है, वह किसी और के लिए ड्रीम लाइफ भी हो सकती है. हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो दिनभर की थकान और काम के बाद जब घर लौटते हैं तो उनके लिए खाना बना होता है, फ्रिज में ताज़े फल रखे होते हैं और गर्मी में एसी की ठंडी हवा भी मिलती है. लेकिन, बहुत से लोगों की लाइफ ऐसी भी है जिन्हें ये रोजमर्रा की चीजें भी नसीब नहीं होतीं और जो थोड़ा बहुत मिल भी जाता है उसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ता है.

    इंटरनेट पर एक ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख किसी की भी रूह हिल जाएगी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने बच्चे के साथ सड़क किनारे बैठा है. उसके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही है. जैसे वह किसी के आने का इंतज़ार कर रहा हो. अचानक वह उठ खड़ा होता है और अगले ही पल जो होता है वह देख किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

    आप देखेंगे कि वह शख्स सड़क पर गिरीं हुईं सब्जियां उठाने लगता है, जो कुछ देर पहले ही एक सब्जी वाला फेंक कर गया होता है. जिसे देख ऐसा लग रहा है कि वह शख्स अपने बेटे के साथ इसी सब्जी वाले का इंतज़ार कर रहा था. और वह हर रोज़ इसी उम्मीद में वहां बैठता होगा कि कब कोई ठेले वाला आए और अपनी खराब सब्जियां वहां फेंक कर जाए, ताकि वह उनमें से जो ठीक-ठाक हो, उन्हें घर ले जाकर अपने परिवार के साथ खा सके.

    पिता और बेटे को इस हाल में देखकर हमें एहसास होता है कि हम कितने खुशनसीब हैं कि कम से कम हमारे पास दो वक्त का अच्छा खाना तो है. आप देखेंगे कि वह शख्स उन फेंकी हुई सब्जियों को एक बोरी में डालकर अपनी साइकिल पर रखता है और घर की ओर चल पड़ता है. आत्मा को झकझोर कर रख देने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @frames_n_fork नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों इमोशनल कमेंट कर रहे हैं.

    एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो को देखने के बाद मेरी आत्मा हिल गई – एक पिता और उसका छोटा सा बेटा चुपचाप इंतजार कर रहे थे, सिर्फ एक विक्रेता द्वारा फेंके गए बचे हुए फलों को उठाने के लिए… सिर्फ जीवित रहने के लिए. दूसरे यूजर ने लिखा- मैं जानना चाहता हूं, आपने पिता और बेटे की मदद कैसे की? तीसरे यूजर ने लिखा- केवल इस तरह की रीलें ही मुझे याद दिलाती हैं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं. चौथे यूजर ने लिखा- मैं कामना करता हूं कि भगवान मुझे इतना अमीर बना दें कि मैं हर जरूरतमंद की मदद कर सकूं.

  • बिहार में चुनाव से पहले फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पटना SSP सहित 18 IPS का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

    IPS Transfer List Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यरत 18 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही बिहार में पटना, बांका सहित कई जिलों के डीएम और कमिश्नर सहित कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. अब शनिवार को राज्य सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. 

    शनिवार को जिन अधिकारियों का तबदला किया गया है, उसकी लिस्ट बिहार सरकार के गृह विभाग ने जारी कर दी है. इस लिस्ट में पटना के SSP समेत कई जिलों के SP का तबादला हुआ है. पटना के नई SSP कार्तिके शर्मा बनाए गए है. वहीं वर्तमान SSP अवकाश कुमार को BMP का कमांडेंट बनाया गया है. हरियाणा सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फेरबदल कर 42 आईपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया, जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारी और कई जिलों के पुलिस प्रमुख शामिल हैं. सोमवार देर शाम जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 42 आईपीएस अधिकारियों के अलावा, सरकार ने तत्काल प्रभाव से हरियाणा पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों के तबादले के आदेश भी जारी किए. हरियाणा के 14 जिलों के एसपी का तबादला हुआ है. आदेश के अनुसार अंबाला रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सिबाश कविराज को राकेश कुमार आर्य की जगह पंचकूला का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. राकेश कुमार आर्य को आईजीपी (कानून-व्यवस्था) पंचकूला के पद पर स्थानांतरित किया गया हैय

    हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के आईजीपी वाई. पूरन कुमार को के.के. राव के स्थान पर रोहतक रेंज का आईजीपी नियुक्त किया गया है. गुरुग्राम के भोंडसी स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन की डीआईजी संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है

    IPS ममता सिंह को एडीजीपी क्राइम के पद पर नियुक्त किया गया है.
    IPS डॉ एम रवि किरण करनाल रेंज के प्रमुख होंगे.
    आईपीएस अधिकारी सिबाश कविराज पंचकूला के नए CP नियुक्त हुए.
    आईपीएस अधिकारी राजश्री झज्जर की नई कमिश्नर आफ पुलिस होंगी.
    IPS वाई पूर्ण कुमार रोहतक रेंज के आईजी नियुक्त.
    IPS राकेश कुमार को हरियाणा कानून व्यवस्था का आईजी लगाया गया.
    IPS पंकज कुमार नैन अंबाला रेंज की आईजी होंगे. 
    कुलदीप कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो में आईजी नियुक्त किया.
    IPS मनवीर सिंह भिवानी के नए एसपी होंगे.
    IPS आस्था कैथल की नई एसपी होगी.
    IPS सुरेंद्र सिंह भोरिया यमुनानगर के नए एसपी होंगे.IPS राजेश कुमार नूंह के नए एसपी होंगे.
    IPS नितिका गहलोत को एसपी रेलवे अंबाला की जिम्मेदारी दी गई है.
    IPS वरुण सिंगला पलवल के नए एसपी होंगे.
     IPS नीतीश अग्रवाल कुरुक्षेत्र के नए एसपी होंगे
    IPS अजीत सिंह अंबाला के नए एसपी होंगे
    IPS भूपेंद्र सिंह पानीपत के नए एसपी होंगे
    IPS सिद्धार्थ जैन फतेहाबाद के नए एसपी होंगे
    IPS निकित खट्टर डबवाली पुलिस जिला की एसपी होगी
    अमित यशवर्धन हांसी पुलिस जिले की एसपी होंगे
    IPS हेमेंद्र मीणा रेवाड़ी के नए एसपी होंगे
    IPS कुलदीप सिंह जींद के नए एसपी होंगे
    IPS मयंक गुप्ता सिरसा के नए एसपी होंगे

  • इतना छोटा मगर इतना ख़तरनाक, बेबी एलिगेटर ने किया जबरदस्त ‘डेथ रोल’, देख लोग बोले- जन्म से ही शिकारी

     प्रकृति के अद्भुत व्यवहार को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बेबी एलिगेटर (मगरमच्छ) अपनी शिकारी प्रवृत्ति का ऐसा उदाहरण पेश करता है, जिसे देखकर लोग दंग ही रह गए. Nature is Amazing नाम के एकाउंट से एक्स (Twitter) पर शेयर किया गया यह वीडियो अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.वीडियो की शुरुआत में एक इंसान (संभवत: हैंडलर या केयरटेकर) एक छोटे से मगरमच्छ के सामने मांस का टुकड़ा रखता है, जैसे ही बेबी एलिगेटर मांस को पकड़ता है, वह तुरंत ही घूमने लगता है…यही है ‘डेथ रोल’- वो खास तकनीक जो मगरमच्छ अपने शिकार को काबू करने और तोड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं. मजेदार बात ये है कि ये मगरमच्छ अभी बहुत छोटा है, लेकिन उसका रिएक्शन और ताकत देखने लायक है. बिना किसी ट्रेनिंग के, सिर्फ स्वाभाविक रूप से किया गया यह डेथ रोल लोगों को प्रकृति की ताकत और अनोखापन का अहसास करा गया.

    सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ (Viral animal instincts video)

    वीडियो पर यूज़र्स की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, हैरानी की बात है कि इतने छोटे मगरमच्छ में भी इतनी गहरी प्रवृत्ति होती है. दूसरे ने कहा, ये घूमना तो मज़ाक नहीं, छोटे में भी जान है. एक और कमेंट में लिखा गया, प्रकृति उम्र नहीं देखती- इंस्टिंक्ट जन्म से ही चालू हो जाता है. एक यूज़र ने कहा, इतना क्यूट और साथ में थोड़ा डरावना भी- कमाल की क्लिप है. किसी ने मज़ाक में लिखा, ये तो बस घूमने की प्रैक्टिस कर रहा है, कोई इसे छोटा मगरमच्छ मेडल दे दो. वहीं एक और फनी कमेंट था, ये बच्चा तो पहले से ही वाइल्डलाइफ स्टार है. यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बन गया है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जानवरों में प्राकृतिक प्रवृत्तियां कितनी गहराई से बसी होती हैं

    वीडियो की शुरुआत में एक इंसान (संभवत: हैंडलर या केयरटेकर) एक छोटे से मगरमच्छ के सामने मांस का टुकड़ा रखता है, जैसे ही बेबी एलिगेटर मांस को पकड़ता है, वह तुरंत ही घूमने लगता है…यही है ‘डेथ रोल’- वो खास तकनीक जो मगरमच्छ अपने शिकार को काबू करने और तोड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं. मजेदार बात ये है कि ये मगरमच्छ अभी बहुत छोटा है, लेकिन उसका रिएक्शन और ताकत देखने लायक है. बिना किसी ट्रेनिंग के, सिर्फ स्वाभाविक रूप से किया गया यह डेथ रोल लोगों को प्रकृति की ताकत और अनोखापन का अहसास करा गया.